Uttar Pradesh, from Monday to today, 23 districts have been started for people between 18 and 44 years. Earlier, 18- to 44-year-old people were being vaccinated in 18 districts, after the instructions of Chief Minister Yogi Adityanath, now it has been extended to other districts as well.
कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच देश में टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में आज सोमवार से 23 जिलों में 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है. इससे पहले 18 जिलों में 18- से 44 साल के लोगों को टीका लगाया जा रहा था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश के बाद अब इसे अन्य जिलों में भी बढ़ाया गया है.
#Coronavirus #CoronaVaccination #UttarPradeshNews